चिचोली – विकास खण्ड के ग्राम पाटाखेडा के इमलीढाना में हिन्दु धर्म के पावन पर्व पर होली के दिन रात्री दो बजें माडडा पिता सोबजी आदीवासी उम्र चालीस वर्ष की चिचोली निवासी देवीराम आर्य के खेत इमलीढाना के नालें में धारधार हथयार बल्लम से हत्या कर दी गई थी जिसमें नगर थाना प्रभारी लक्ष्मी कश्यप सब इंसपेक्टर विनोद सोनी नें म्रतक के पुत्र बब्लू मामा रामलाल की रिपोर्ट पर कठोर कार्यवाही करते हुये ग्राम के लिंगू उर्फ कमल पिता मन्नूसिंग आदीवासी उम्र चालीस साल को गिरफतार कर गहन पुछताछ में बताया कि म्रतक का इसकी पत्नि से अवैध सम्बध था ।
जिसे होली के दिन देखने पर रात्री में खुब शराब पिलाई तथा खुदने भी और बारह बजें रात्री में होली जलानें के बाद बटाई से जोतें खेत की जागल करनें खेत की खलीहान में शराब पिलानें के पश्चात रात्री में दो बजें बल्लम से गले पर आठ दस वार कर हत्या कर दी तथा उसे घसीटकर समीप के नालें ले जाकर फेक दिया जिसका आरोपी नें हत्या करना स्वीकार कर लिया जिस पर धारा 302 आईपीसी हत्या की धारा लगाकर जेल भिजवा दिया गुत्थी सुलझानें में एस आई रामसेवक राजपूत गणेश पवार देवीसिंग राजकुमार भजनलाल का सहयोग रहा ।