बैतूल. साहू समाज समिति बैतूल के तत्वावधान में २२ वां विशाल कर्मा जयंती महोत्सव का आयोजन ६ अप्रैल दिन शनिवार को किया जा रहा है। साहू समाज समिति के सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन कर्मा सांस्कृतिक भवन मां कर्मा मंदिर परिसर काली चट्टान पर आयोजित होगा।
ये होंगे आयोजन
कर्मा जयंती महोत्सव ६ अप्रैल को सुबह ८ से ११ बजे तक श्रीकृष्ण कर्मा मंदिर स्थित पंच परमेश्वर के साथ भगवान जगन्नाथ संग माता कर्मा की विशेष पूजा अर्चना, अभिषेक, हवन, पूजन आदि। वहीं सुबह ११ बजे से दोपहर ०१ बजे तक विशेष अतिथियों का स्वागत, कर्मा मंदिर व्यवस्था के लिए सक्रिय सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नई टीम का गठन एवं स्वरोजगार प्रोत्साहन के लिए घरेलू उद्योग सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।
होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
मां कर्मा महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें बच्चों द्वारा विशेष प्र्रस्तुतियां दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान समाज के प्रतिभावना छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर स मानित किया जाएगा। इसके अलावा दोपहर दो बजे से चार बजे तक भगवान जगन्नाथ की विशेष आरती एवं प्रज्ञा पुराण पूजन के साथ ही समाज के लोगों के सहयोग से भगवान को ५६ प्रकार का भोग लगाया जाएगा। महोत्सव का समापन प्रसादी वितरण के साथ होगा। समिति के सदस्यों ने समाज के सभी लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।