ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर आर्गेनाईजेशन संरक्षक नंदसिंह नामधारी एवं प्रदेशाध्यक्ष परमजीत सिंह खनुजा शिरकत करेंगे
बैतूल। जिला टेंट एशोसिएशन के तत्वाधान में दिनांक 7 अप्रैल दिन रविवार को तहसील कार्यालय के पास एक दिवसीय जिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिला टेंट एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल चौकीकर ने बताया कि इस जिला सम्मेलन में भोपाल से प्रदेशाध्यक्ष परमजीत सिंह खनुजा,ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के संरक्षक नंदसिंह नामधारी, प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू शर्मा, चेयरमेन अशोक चौपड़ा सहित प्रदेश भर से टेंट एशोसियशन के पदाधिकारी पधारेंगे। श्री चौकीकर ने बताया कि इस सम्मेलन के अवसर पर एक स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा, इस स्मारिका में जिला बैतूल टेंट एशोसियशन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का संपूर्ण विवरण का संकलन किया गया है। उन्हाने बताया कि इस सम्मेलन का मूल उद्देश्य एशोसियशन को मजबूती प्रदान करने एवं ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोडऩे के लिए यह सम्मेलन किया जा रहा है।