बैतूल, दिनांक 03 अप्रैल 2013
संप्रेक्षण गृह बैतूल से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 अप्रेल 2013 को बाल कल्याण समिति (दक्षिण एवं दक्षिण पूर्व जिला) कस्तूरबा निकेतन परिसर लाजपत नगर-2 नई दिल्ली 24 के आदेश 13 मार्च 2013 के अनुसार बच्चे का नाम राहुल पिता बालू उम्र 6 वर्ष को बच्चे द्वारा बताये अनुसार कि वह बैतूल का है। इस आधार पर अधीक्षक बाल सम्प्रेक्षण गृह बैतूल भेजा गया है। बालक राहुल से पूछताछ की गई तो वह बैतूल का रहना बताता है, किन्तु वह अपना घर का पता नहीं बता रहा है तथा माता का नाम दुर्गी बाई बता रहा है। बालक के हाथ में गुदना से राहुल लिखा है। बालक राहुल तीन माह पहले से दिल्ली में रहा है, ऐसा बता रहा है। उपरोक्त बालक के माता पिता अथवा अभिभावक अधीक्षक बाल संप्रेक्षण गृह बैतूल से संपर्क कर सकते हैं।
समा. क्रमांक/14/268/04/2013