चिचोली – नगर के तहसील कार्यालय के सभा ग्रह में पटवारीयों की कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें तहसीलदार सुश्री अल्का एक्का रेवनी इंसपेक्टर अरविंद सोनी ने उपस्थित पटवारीयों को शासन की आय बढानें के लिये सिवाय आय के अंर्तगत ब्लाक स्तर के फलदार व्रक्षों की निल्लामी करनें खसरा नक्शा का अति सीघ्र आनलाईन करनें भू.राजस्व 100प्रतिशत जमा करने ओलाव्रष्टि क्षेत्रों की फसलों का सर्वेक्षण की रिपोर्ट सीघ्र प्रस्तूत करने तथा
शासकीय भूमी पर अतिक्रमण की समस्त जानकारी को एक माह के अंदर बनानें की एंव लगान वसुली करके राशी सीघ्र जमा करनें की हिदायत दी गई वही तहसील के कार्यो की समीक्षा की गई इसमें उमेश गीद अवघेश वर्मा अनिल सावरकर श्री विजयकर के साथ ब्लाकों के समस्त पटवारीगण उपस्थित थें ।

Betulcity.com