बैतूल, दिनांक 04 अप्रैल 2013
जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्री संजीव श्रीवास्तव से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत चिचोली की प्रेरकों की अंतिम चयन सूची दावे/आपत्ति की निर्धारित अन्तिम तिथि 19 मार्च के पश्चात चस्पा करने के कारण जनपद पंचायत चिचोली अंतर्गत प्रेरक पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिये दावे आपत्ति की तिथि 12 अप्रेल 2013 निर्धारित की गई है। जनपद पंचायत चिचोली के ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें अन्तिम चयन सूची पर किसी प्रकार की शिकायत अथवा आपत्ति हो तो सचिव, जिला लोक शिक्षा समिति / जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी कार्यालय जिला पंचायत के नाम संबोधित करते हुए 12 अप्रेल तक कार्यालयीन समय में अपनी शिकायत, दावे / आपत्ति मय दस्तावेजों सहित जिला पंचायत बैतूल की आवक शाखा में प्रस्तुत कर सकते हैं। विलम्ब से प्राप्त दावे / आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
समा. क्रमांक/15/269/04/2013