बैतूल, दिनांक 04 अप्रैल 2013
कलेक्टर श्री राजेश प्रसाद मिश्र के अनुमोदन पर अनुसूचित जाति / जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत अत्याचार से पीडि़त 14 व्यक्तियों को आकस्मिकता योजनांतर्गत 2 लाख 43 हजार 750 रुपये की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एसके जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त योजनांतर्गत कुमारी सुनीता उर्फ सुशीला उइके खरसाली को 50 हजार रुपये, श्रीमती सुनीता जौजे रमेश उइके मछलीकांटा सारणी, कुमारी सुखवंती पिता जीरू परते छुरी, श्रीमती शांति पिता नत्थू गायकी कुदरेतीखेड़ा जोगली, श्रीमती कल्पना पति पुरुषोत्तम ढोले मांझी नगर हमलापुर बैतूल, कुमारी शिवानी पिता गोकुल साकादेही एवं श्रीमती राखी जौजे नीतेश सोनेकर रामनगर बैतूल को 25-25 हजार रुपये, आशाराम पिता गोमा बारस्कर टेमगांव भैंसदेही, श्रीमती दुल्लो जौजे चिरोंजीलाल परते धसेड़ घोड़ाडोंगरी, मंगलू पिता तेजी इवने धनोरा आठनेर, शैलेष पिता गोवर्धन झोड़ जावरा बैतूल, कुमारी मोनिका पिता एसआर गढ़ेवाल सारणी, श्रीमती सागरबाई जौजे सुरेश महोबिया पाढर एवं दीपक पिता सम्पत निखाड़े इन्द्रा नगर गंज आमला को 6250-6250 रुपये मंजूर किये गये हैं।
समा. क्रमांक/16/270/04/2013