बैतूल, दिनांक 05 अप्रैल 2013
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल गंज बैतूल में 7 अप्रेल को पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 दोपहर 2 बजे से 4.15 बजे तक संपन्न होगी। इस परीक्षा केन्द्र में रोल नंबर 518951 से 519350 तक कुल 400 परीक्षार्थियों की 13 कमरों में बैठने की व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थियों से अपेक्षा की गई है कि वे वैध प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र (आधारकार्ड, राशनकार्ड, ड्रायविंग लायसेंस या अन्य वैध पहचान पत्र) के साथ दोपहर एक बजे तक अनिवार्यत: परीक्षा केन्द्र में उपस्थित हो जाएं। वैध प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के बिना परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे।
संस्था के प्राचार्य श्री केके वरवड़े ने कहा है कि परीक्षा केन्द्र में मोबाईल, बैग, केलकुलेटर, पेजर या अन्य अवैधानिक सामग्री न लाई जाए। उक्त सामग्री परीक्षा केन्द्र में रखने की कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी। परीक्षार्थी अपने साथ केवल वैध प्रवेश पत्र, पहचान पत्र एवं काला बाल पेन के अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र में कुछ अन्य सामग्री न लाएं। अन्यथा परीक्षा केन्द्र परिसर में प्रवेश नहीं पा सकेंगे।
समा. क्रमांक/22/276/04/2013