बैतूल, दिनांक 05 अप्रैल 2013
आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत जिले के सांवलमेंढा में नवनिर्मित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का उद्घाटन 6 अप्रेल को प्रात: 11 बजे सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे के मुख्य आतिथ्य एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लता राजू म्हस्की की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विधायक भैंसदेही श्री धरमूसिंह सिरसाम एवं सरपंच सांवलमेंढा श्री श्रीराम भलावी विशेष अतिथि रहेंगे।
समा. क्रमांक/23/277/04/2013