बैतूल, दिनांक 6 अप्रैल 2013
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी स्कीम-म.प्र.में काम करने वाले अकुशल श्रमिकों को अब 146 रूपये रोजाना के हिसाब से मजदूरी मिलेगी। मजदूरी की यह दर 1 अप्रैल 2013 से लागू होगी। गौरतलब है कि 1 अप्रैल 2013 के पूर्व मनरेगा की दैनिक मजदूरी 132 रूपये थी।
जिला पंचायत के सीईओ श्री एस.एन.सिंह चौहान ने सभी जनपद सीईओ तथा मनरेगा के काम कराने वाली ऐजेंसियों को 146 रूपये रोजाना के हिसाब से मजदूरी प्रदाय कराने के निर्देश दिये हैं।