बैतूल, दिनांक 06 अप्रैल 2013
जिले को हलधर योजनान्तर्गत ग्रीष्म कालीन गहरी जुताई के लिये 2500 हेक्टर भूमि जुताई हेतु अनुदान का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसे सभी विकासखण्डों को 250-250 हेक्टर, वर्गवार विभाजित किया गया है।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीएस किरार ने बताया कि इस योजना में खेतों की गहरी जुताई के लिये अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषकों को अधिकतम 4 हेक्टर तक एवं सामान्य वर्ग के लघु सीमान्त कृषकों को अधिकतम 2 हेक्टर तक लागत का 50 प्रतिशत एवं अधिकतम एक हजार पांच सौ रुपये प्रति हेक्टर अनुदान दिया जाएगा। गहरी जुताई का कार्य एक भूमि पर दोबारा पांच वर्ष तक नहीं किया जा सकेगा। श्री किरार के अनुसार जिले के कुछ क्षेत्रों में कांस का प्रभाव देखा गया है। कृषक कांस प्रभावित क्षेत्रों में गहरी जुताई आवश्यक रूप से कराएं। आवेदन हेतु क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।
समा. क्रमांक/24/278/04/2013