बैतूल, दिनांक 06 अप्रैल 2013
जिले की भैंसदेही जनपद पंचायत के ग्राम सांवलमेंढा में शनिवार को सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे ने आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत 72 लाख 28 हजार रुपये की लागत से निर्मित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर भूतपूर्व विधायक श्री महेन्द्रसिंह चौहान, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अनिलसिंह कुशवाह, सरपंच श्री श्रीराम भलावी सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि, ग्रामीण एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती धुर्वे ने स्कूली बच्चों से शिक्षित होकर अपना उज्जवल भविष्य तैयार करने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं संचालित कर रही हैं। छात्र-छात्राओं से भी अपेक्षा है कि वे सरकार द्वारा दी जा रही सहूलियतों का लाभ लेकर अच्छी शिक्षा प्राप्त करें एवं देश का नाम उज्जवल करें। इस अवसर पर उन्होंने मध्यप्रदेश अस्पृश्यता निवारणार्थ अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजनांतर्गत अंतर्जातीय विवाह करने वाले दशरथ कौशल्या को 50 हजार रुपये पुरस्कार राशि का चेक भी प्रदान किया।
समा. क्रमांक/26/280/04/2013

Betulcity.com