-जाब कार्ड की संख्या के अनुसार तीस तीस का समुह बनाये –
चिचोली – नगर मुख्यालय की जनपद पंचायत कार्यालय के बीआरसी में पंचायतों सरपंचों सचिवों एंव रोजगार सहायको एंव मेटों को अपनी पंचायतों के कार्यो को गति देने के लियें प्रशिक्षक नंवागत सीईओ वी पी सिंह एपीओ सारिका सरगरा शीतल धुर्वे एसडीओ दिलीप अग्रवाल एंव मनरेगा की चित्रलेखा नागले ने छय दिनों मनरेगा की कार्यप्रणाली के बारे में बताया बही उपाध्यक्ष सुभष यादव ख्ण्ड अंतोदय अध्यक्ष श्ंाकरराव चडोकार रामप्रसाद इवनें मनोज उइके नें जाबकार्ड धारको को काम मांगनें के लिये ग्राम पंचायतें में आवेदन करनें तथा मांगे की रसीद दिखकर काम मिलनें पर तीस तीस के समुह बनाकर अपनी अपनी पंचायतें में अति सीघ्र काम चालू करके अपील की बनाये गयें ग्राम के तीस तीस के जाब कार्ड धारको के समुहों में एक एक मेट होंगा जो लिये गयें काम का पूर्ण होनें तक संचालन करेगा वही मनरेगा की नई कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से सरपंचो सचिवों एंव ग्राम सहायको एंव मेटों बताया समापन अवसर पर भारी संख्या में मनरेगा को संचालन कर रहें अधिकारी कर्मचारीयों की उपस्थिती रही ।