अशोक कुम्भारे अध्यक्ष, सचिव प्रेम भरतपुरे बने
आठनेर। टेंट एशोसिएशन जिला बैतूल के तत्वाधान में आठनेर में एक बैठक कर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। जिसमें अशोक कुम्भारे अध्यक्ष, जित्तू अमरूते उपाध्यक्ष, सचिव प्रेम भरतपुरे, सहसचिव शिवदयाल नरवरे, कोषाध्यक्ष सुरेश जित्तपुरे, संरक्षक शिवप्रसाद जित्तपुरे को बनाया गया है। उक्त पदाधिकारियों की नियुक्ति पर टेंट एशोसिएशन के अध्यक्ष कन्हैया लाल चौकीकर, संतोष ठाकुर, रवि माकोड़े, अनिल धोटे, शहजाद, संजु भल्ला, दिलीप सोनी, योगेश शर्मा, शाकिर खान, मामा सोनी, बबलू पारधी, अशोक ठाकुर, अशोक सोनी आदि ने बधाई प्रेषित की है एवं भविष्य में संगठन में सक्रियता से कार्य करने की आशा व्यक्त की है।