बैतूल दिनांक 09 नवंबर 2012
मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंंपनी ने हितकारिणी योजना की अवधि अब 31 मार्च 2013 तक बढ़ा दी है। पूर्व में यह योजना गत 31 अक्टूबर तक के लिये लागू थी। कम्पनी ने योजना में पात्रता रखने वाले उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे नजदीकी वितरण केन्द्र में जाकर योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त कर लाभ उठायें।
उल्लेखनीय है कि कम्पनी ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले ऐसे शहरी तथा ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं के लिये जिनके कनेक्शन स्थाई तथा अस्थाई रूप से विच्छेदित तथा संयोजित है, हितकारिणी योजना लागू की है। इसमें शहरी क्षेत्र की घोषित मलिन बस्तियों को भी शामिल किया गया है।
समा. क्रमांक/42/926/11/2012

Betulcity.com