बैतूल, दिनांक 08 अप्रैल 2013
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय एवं सभी विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालयों में मतदाता सुविधा केन्द्र स्थापित किये गये हैं। यह केन्द्र कार्यालयीन समय में पूर्ण रूप से संचालित होंगे। केन्द्रों में आमजन को फार्म-6, 7, 8 एवं 8क तथा 6-ए उपलब्ध रहेंगे। आमजन जिसकी उम्र एक जनवरी 2013 को 18 वर्ष या अधिक की है तथा मतदाता सूची में नाम नहीं है तो वह व्यक्ति अपने निवास क्षेत्र की विधानसभा के मतदाता सहायता केन्द्र /एसडीएम या जिला मुख्यालय पर मतदाता सहायक केन्द्र पर जाकर फार्म नम्बर 6 नवीन मतदाता द्वारा, फार्म-7 सूची से नाम काटने बाबत, फार्म-8 संशोधन हेतु तथा फार्म-8क प्रविष्टि को स्थानान्तरित करने के लिये उपयोग कर सकता है।
कलेक्टर श्री राजेश प्रसाद मिश्र ने बताया कि उपरोक्त फार्म भरकर तथा जन्म व निवास के संबंध में जो भी प्रूफ है, उनकी फोटो कापी तथा दो फोटो के साथ फार्म जमा कर सकते हैं। केन्द्र पर फार्म प्राप्ति की पावती की रसीद दी जाएगी। फार्म जमा होने पर बीएलओ के पास जांच हेतु भेजे जाएंगे। बीएलओ संबंधित आवेदक के निवास पर जाकर आवश्यक छानबीन जांच कर फार्म तहसील के माध्यम से रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जो कि क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी / एसडीओ हैं, उन्हें देंगे। एसडीओ या आरओ निर्णय लेकर आवेदक को डाक/बीएलओ के साथ सूचित करेंगे। संबंधित मतदाता सहायता केन्द्र पर भी निराकरण की जानकारी रखे जाने के निर्देश दिए हैं। आवेदक द्वारा फार्म भरकर प्राप्त होने पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के माध्यम से संबंधित बीएलओ को फार्म उपलब्ध कराकर जांच करायी जाएगी। आवेदक से प्राप्त फार्म के संबंध में लिए गए निर्णय की जानकारी भी मतदाता सहायता सुविधा केन्द्र में रखी जाएगी। पन्द्रह दिन बाद आवेदक को मतदाता सहायता सुविधा केन्द्र से या बीएलओ के माध्यम से फार्म पर निर्णय की जानकारी मिलेगी।
जिले में स्थापित मतदाता सहायता केन्द्र
विधानसभा क्षेत्र का क्रमांक व नाम | कार्यालय का नाम जहां मतदाता सुविधा केन्द्र स्थापित हैं | संपर्क हेतु दूरभाष / मोबाईल |
129-मुलताई | तहसील कार्यालय, मुलताई | 07147-220457 9424423205 |
130-आमला | तहसील कार्यालय, आमला | 07147-285130 9981426670 |
131-बैतूल | तहसील कार्यालय, बैतूल | 07141-231229 9424490303 |
132-घोड़ाडोंगरी | तहसील कार्यालय, शाहपुर | 07146-273173 9406925988 |
133-भैंसदेही | तहसील कार्यालय, भैंसदेही | 07143-287234 8989099678 |
समा. क्रमांक/32/286/04/2013