बैतूल, दिनांक 08 अप्रैल 2013
बैतूल नगर विकास योजना प्रारूप-2021 का प्रकाशन विगत 18 जनवरी 2013 को किया गया था, जिसके अंतर्गत नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा प्रकाशित बैतूल नगर की प्रारूप विकास योजना पर आपत्ति / सुझाव प्राप्त हुए, जिन पर सुनवाई हेतु 10 अप्रेल, समय दोपहर 12 से 2 बजे एवं स्थान कलेक्टर कार्यालय का सभाकक्ष नियत किया गया है। आपत्तिकर्ता / सुझावकर्ता मध्यप्रदेश नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 17-क(1) के अधीन राज्य सरकार द्वारा गठित समिति के समक्ष व्यक्तिश: या अपने अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से सुनवाई हेतु उपस्थित हो सकते हैं।
समा. क्रमांक/33/287/04/2013