बैतूल, दिनांक 08 अप्रैल 2013
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. डब्ल्यूए नागले से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला नि:शक्त बोर्ड / मेडिकल बोर्ड की 9 अप्रेल को आयोजित होने वाली बैठक अब 10 अप्रेल को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक सिविल सर्जन कक्ष जिला अस्पताल बैतूल में आयोजित होगी।
समा. क्रमांक/34/288/04/2013