नगर में मात्र 6 आंगनवाडी है 15 आंगनवाडी होनी चाहियें-
चिचोली-नगर परिषद के अंर्तगत नगर की जनसंख्या लगभग 9 हजार करीबन है नगर में 6 आंगनवाडीया संचालित है जबकी प्रत्येक वार्ड के हिसाब से15 आंगनवाडी होना चहियें वही वार्डो की जनसंख्या 400 से 500 है जिसके हिसाब से प्रत्येक वार्ड में 40 से 50 बच्चें हैं जिन्हें माता पिता उन्हें मजबुरन घरों में ही रहनें देतें वही दो अंागनवाडी स्वीक्रत है जिसके लियें जमीन भी है परन्तू अभी तक नही बन पायी सच तो इन बच्चों के भविष्य की पढाई की ओर किसी का घ्यान नही है जो कल का भविष्य है और जो अपनी प्रथम पढाई से ही वंचित है महिला बाल विकास परियोजना प्रभारी सुश्री अल्का एक्का से इस विषय में बात करनें पर कहा स्वीक्रत अंागनवाडी की जानकारी लेकर शीघ्र ही काम चालू करवा दुंगी बाकी आंगनवाडीयों के लियें कलेक्टर साहब से बात करूंगी ।