बैतूल। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा घोषित गुणवत्ता वर्ष 2012-13 के अंतर्गत जहा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बैतूल में 5 दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन कार्यक्रम विधायक अलकेश आर्य के मुख्य आतिथ्य, भारत-भारती संस्था के संचालक मोहन नागर के विषिष्ट आतिथ्य एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुभाष लव्हाले द्वारा माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्राचार्य डॉ. सुभाष लव्हाले ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि यह शिविर विद्यार्थियों को रोजगार पाने हेतु साक्षात्कार के दौरान आत्म विश्वास वृद्धि में सहायक होगा। प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के विकास में सहयोग की अपेक्षा की।
जे. एच. ई-न्यूज के त्रेमासिक तृतीय अंक का विमोचन मुख्य अतिथि अलकेष आर्य व अतिथि मोहन नागर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की आयोजक व प्रशिक्षिका डॉ. अल्का पाँडे ने शिविर का प्रतिवेदन पढ़ा। उन्होने बताया कि शिविर में 225 प्रतिभागीयों ने भाग लिया, जिसमें प्रभावी सम्प्रेषण, तनाव मेनेजमेंट, टाइम मेनेजमेंट, सकारात्मक दृष्टिकोण, उत्साह, सजगता, प्रयत्न, इच्छाशक्ति, तर्कशक्ति एवं विश्लेषण जैसे विषयों की जानकारी खेलों व विभिन्न प्रकार की प्रक्रियाओं द्वारा रूचिकर तरीकों से दी गई। कुछ प्रभावी आसन, प्राणायाम, ध्यान व सूर्य नमस्कार का अभ्यास भी करवाया गया। कोलाज के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति हेतु संदेश देकर अपना प्रस्तुतिकरण किया। शिविर में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के साथ-साथ कुछ ऐसे भी टिप्स दिये गये, जो उन्हें नैतिकता की राह पर चलकर समाज व देश के लिये उपयोगी बना सकें। उपर्युक्त प्रशिक्षण आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के प्रशिक्षक मिलिन्द गुप्ता नागपुर, राजेष शेट्टी मुम्बई, श्रीमति नीरजा शर्मा बैतूल व डॉ. अल्का पाँडे द्वारा दिया गया।
षिविर के दूसरे दिवस जिला जेल अधीक्षक श्ेाफाली तिवारी व सी.ए. सुनील हिराणी ने छात्र-छात्राओं से अपने-अपनें क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिये आवष्यक सूत्रों पर चर्चा की व रोजगारोन्मुखी मार्गदर्शन दिया।
विशिष्ट अतिथि मोहन नागर ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को ध्यान का महत्व बतलाया और कहा कि ध्यान करने से आप ऊर्जावान महसूस करेंगे व आपकी कार्यक्षमता बढ़ेगी।
विधायक अलकेश आर्य ने कहा कि यह शिविर निष्चित ही विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में निखार लायेगा।
प्रो. हसन ने कहा कि अच्छे रोजगार के साथ अच्छा व्यक्ति बनना भी आवष्यक है, यह षिविर निष्चित ही सही दिषा प्रदान करेगा।
कार्यक्रम के दौरान पंचकोश ध्यान करवाया गया।
आभार डॉ. राकेष तिवारी द्वारा किया गया और उन्होने कहा इस प्रकार के शिविरों से महाविद्यालय का माहौल स्वस्थ होगा।
शिविर के प्रति छात्र-छात्राओं में अत्यंत उत्साह देखा गया, एक प्रतिभागी कु. दीपिका रघुवंषी ने विधायक महोदय से आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित होने वाले ’’ यस-प्लस कोर्स ’’ महाविद्यालय में करवाने की अनुमति मांगी।