बैतूल। रेल सप्ताह के अंतर्गत नागपुर रेल मंडल में उत्कृष्ट कार्य के लिए 2013 का पुरस्कार मंडल प्रबंधक ब्रजेश दिक्षित द्वारा बैतूल के सहायक मंडल अभियंता एसके श्रीवास्तव बैतूल को उनके वर्ष 2012 2013 में बैतूल सेक्शन में टे्रक के वेल्डिंग फेल्योर कम करने, लार्जेस योजना के तहत मंडल पर सबसे ज्यादा 180 रेल कर्मचारियों की जगह उनके बच्चों को नौकरी दी, साथ ही उन्होने जोड़ीदार जाम बावटा का अविष्कार किया उसे उसी तरह का यंत्र पूरे भारतीय रेलों पर लागू किया जाएगा जिससे गाडिय़ों की स्पीड बढेगी व दुर्घनाऐं कम होंगी। यह पुरस्कार बैतूल सेक्शन के रेल्वे के 100 वर्ष पूरे होने पर दिया गया है।
सभी रेल कर्मचारियों, यूनियन पदाधिकारियों ने श्री श्रीवास्तव को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।