बैतूल, दिनांक 10 अप्रैल 2013
कलेक्टर श्री राजेश प्रसाद मिश्र ने ओला प्रभावित किसानों को शीघ्रता से पात्रतानुसार राहत वितरण करने की राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि किसानों के खातों में राहत राशि जमा हो जाए, यह राजस्व अधिकारी सुनिश्चित करें। कलेक्टर बुधवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बैठक में उन्होंने सीमांकन, अविवादित नामांतरण के मामलों का निराकरण, बी-1 व खसरा वितरण, भू-राजस्व वसूली एवं ब्रिस्क योजना की समीक्षा की एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री एसएन सिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री बीएस कुलेश, एसडीएम बैतूल श्री आदित्य रिछारिया, एसडीएम शाहपुर श्री टीआर वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
समा. क्रमांक/37/291/04/2013