संयुक्त प्रयास से ही विकास संभव:कंशोटिया
बैतूल। जिला स्तरीय डॉ अंबेडकर जयंती समारोह समिति के तत्वाधान में डॉ अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गयी। अंबेडकर जयंती पर प्रात: ध्वजा रोहण, वाहन रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह के पश्चात अतिथियों का उद्बोधन किया गया। इस अवसर पर डीएफओ बैतूल, डिप्टी कलेक्टर, अपर कलेक्टर, जिला उद्यान अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार आदि अनेक प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में डॉ बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने के पश्चात अपने उद्बोधन में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग मप्र शासन भोपाल जेएन कंशोटिया ने कहा कि अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए संघर्ष करना ही होगा, संयुक्त प्रयास से ही विकास संभव है। उन्होने कहा कि डॉ अंबेडकर की जयंती मनाने का सबसे अच्छा माध्यम यह है कि हम संगठित होकर सही दिशा में अग्रसर हों जिससे समाज एवं देश का विकास होगा। श्री कंशोटिया ने कहा कि डॉ बाबा साहेब के सिद्धांत हर युग में प्रासांगिक हैं। यह कार्यक्रम 12 संगठनों के सहयोग से आयोजित किया गया जिस पर श्री कंशोटिया ने खुशी जाहिर की। कार्यक्रम के अंत में गीत संगीत मंडल खापा, थावड़ी, सिवील लाईन्स बैतूल, नये गांव की मंडलीयों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही श्रीमति नांलदा शेषकर को उनके द्वारा किए जा रहे समाजिक कार्य के लिए सम्मानित किया गया। मंच संचालन नामदेव नागले ने एवं आभार डॉ योगेश पंडाग्रे ने व्यक्त किया। जयंती को सफल बनाने में प्रमुख रूप से अध्यक्ष डॉ योगेश पंडाग्रे, अनिल कापसे, डीडी उइके, कमल घोघरकर, कल्लु सिंग उइके, मूलचंद नागले, एसडी डोंगरे, कल्लु सिंग कुमरे, रामशंकर आवंलेकर, नारायण घोरे, मालती चंदेलकर, यूडी चौकीकर, पीआर सोनारे, प्रदीप नागले, मदन विनोदकर, केएन वाघमारे, एमआर पाटील, बीडी खातरकर एवं समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सराहनीय योगदान दिया।