डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती छात्रावास में हर्षोल्लास से मनाई
बैतूल। शासकीय पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति जनजाति बालक छात्रावास बैतूल छात्र संगठन जिला शाखा गंज के तत्वाधान में भारत के संविधान निर्माता,भारत रत्न,दलितों के मसीहा डॉ बाबा साहब अंबेडकर की 122वीं जयंती डॉ सुखदेव डोंगरे की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ छात्रों की उपस्थिति में मनाई गई। जिसमें छात्रावास अधीक्षक राजीव इवने, छात्रावास उपाध्यक्ष जीवन बिसोने, प्रदीप सेमकर, पवनदास बेले, संजीव पाटील, महेश निम्बेकर आदि छात्रों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रोफेसर डोंगरे ने कहा अंबेडकर दर्शन पढने, सुनने एवं अनुकरण करने योग्य है। स्वतंत्र भारत का निर्माण,गरीब छात्रों को छात्रावास और शिक्षा की व्यवस्था, स्त्री को समानता का दर्जा संविधान के माध्यम से छुआछूत की समाप्ति दलितों को धार्मिक, सामाजिक, आर्थिक तथा समानता का अधिकार दिलाकर अद्वितीय कार्य किये।