बैतूल। मध्यप्रदेश पटवारी संघ की प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल से चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन के प्रथम चरण में कल दिन बुधवार को प्रदेश के समस्त जिलों में मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्ट को ज्ञापन सौंपा जाएगा। यह ज्ञापन संघ की लंबित मांगों के शीघ्र निराकरण के संबंध में दिया जाएगा। बैतूल जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र पवांर ने बताया कि संघ की प्रमुख मांगों में वेतन संबंधी 4500 से 7000 रूपये का वेतन दिनांक 13.05.2008 की मांग के अनुसार किये जाने, निश्चित यात्रा भात्ता 500 रूपये प्रतिमाह, स्टेशनरी भत्ता 400 रूपये प्रतिमाह की वृद्धि किए जाने, प्रदेश के समस्त पटवारियों की अन्य प्रांतों के अनुरूप तकनीकी पद घोषित किया जाये अथवा पटवारियों का नाम पद बदलकर सहायक राजस्व अधिकारी घोषित किया जावे, मप्र के पटवारियों को गृह तहसील से अन्य तहसीलों से स्थानांतरण करने के स्थानांतरण नीति को निरस्त किया जाये, जैसे अन्य समस्त विभाग के कर्मचारियों / अधिकारियों के स्थानांतरण नीति है वैसी ही नीति लागू की जावे, प्रदेश के पटवारियों की दिनांक 28.8.2011 से 5.9.2011 तक की अवधि का वेतन शीघ्र दिये जाने का आदेश जारी किया जावे, प्रदेश के पटवारियों की पटवारी से नायब तहसीलदार की परीक्षा शीघ्र आयोजित कराने का आदेश जारी किया जावे, महापंचायत बुलाकर पटवारियों की समस्याओं का निराकरण किया जाये हैं। आंदोलन का द्वितीय चरण 30 अप्रैल से आंरभ किया जाएगा।
श्री पंवार ने बताया कि प्रांतीय आव्हान पर बैतूल जिले के समस्त पटवारी कल दिनांक 17 अप्रैल, दिन बुधवार को कलेक्टर बैतूल को मुख्यमंत्री के नाम से उक्त मांगों के संदर्भ में ज्ञापन सौंपेगे एवं काली पट्टी लगाकर भूअभिलेख के अतिरिक्त अन्य कोई कार्य नहीं करेंगे। श्री पंवार ने जिले के सभी पटवारियों को कल तहसील कार्यालय बैतूल के निर्वाचन हॉल में 11.30 बजे उपस्थित होने की अपील की है।