चिचोली …विकास खण्ड की तैतीस ग्राम पंचायतों में बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के अवसर पर त्रेमासिक ग्राम सभायें का आयोजन किया गया जिसमें चैदह अपै्रल सें अठारह अपै्रल तक ग्राम पंचायतों के प्रत्येक ग्रामों में एक एक दिन तक होंगी प्रथम दिन ग्राम पंचायत में नियुक्त नोडल अधिकारी ग्राम सरपंच उपसरपंच ग्राम के वरिष्ठों की उपस्थिती में पंचायत स्तर के विकास कार्य गरिबी रेखा में नाम जोडनें ग्रमिणों को कई पेश्ंानों की स्वीक्रति प्रदान की गई वही जनपद सीइओं वी के सिंह नें बताया कि ग्राम सभायें में सघन दौरा किया गया
जिसमें शासन के नयें दिशा निर्देशों में जाब कार्ड धारी के सत्यापन बोगस खातों को निरस्त करनें ई-मस्टर प्राप्त कर कार्य प्रारंभ करनें पुरानें कार्येा को सिघ्र चालू को निर्देश दियें तथा ग्रामिणों को रोजगार मुहैया कर उनकी समस्या ग्राम सभा मे प्रस्ताव पास कर उनको लाभ प्रदान करने के निर्देश दियें ।