चिचोली -नगर के कहार मांझी युवा समाज संगठन के द्वारा भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त पम्पापुर के राजा गोहिन निषादराज की जयंती के अवसर पर बस स्टैण्ड के यात्री प्रतिक्षालय भवन में कहार समाज के
अध्यक्ष राजू कहार शिवकिशोर चैरगढे रिटा.शिक्षक दशरथ भनारे अम्मूलाल रैकवार नें निषादराज जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण पुजा अर्चना की मुख्य अतिथीयों द्वारा अयोध्या के राजा भगवान श्रीराम के चैदह वर्ष के वनवास काल में उनको सेवा की तथा सीताहरण के समय निषादराज नें अपनी नांव में बिठाकर उन्हें गंगा नदी पार कराया था वही भगवान श्रीराम एंव निषादराज कि मित्रता से सीख लेतें हुयें उनकें जीवन के चरित्र पर प्रकाश डाला गया इसके बाद कहार समाज के सदस्यों एंव गणमान्यों नें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर भर्ती मरिजों को फलों का वितरण किया गया तथा मरिजों के शिघ्र स्वास्थ्य होनें के लियें ईश्वर से प्रार्थना की इस अवसर पर स्वा. केंद्र के बीएमओं एन के चैधरी एंव स्टाप समाज के अध्यक्ष राजकुमार कहार कमल पटेल साई समिति संयोजक गोपाल कनोजें रज्जन कुठारे चिरोंजी उइके संजू रावत संतोष चैरगढे नरेश कहार कज्जू कहार प्रभूदयाल सुनारिया सुकल सुरेन्द्र भनारे चुब्बी ठेकेदार लंगडा कहार टून्नु अर्जुन कहार मनोज मोरसिया
गणेश कहार सुनिल सुंदरलाल राजेश मोटू सुरतराम मांझी समाज के सैकडों कार्यकर्ता के साथ साई समिति के सदस्यों की भारी संख्या में उपस्थिती रही ।