चिचोली -मुख्यमंत्री कन्यादान योजनांर्तगत निराश्रित एंव निर्धन परिवार के विवाह योग्य बालक बालिकायें एंव विधवा परित्यागता महिलायें के मध्यप्रदेश शासन के मुखिया शिवराजसिंह चैहान की महत्वपूर्ण योजना
में एक मुख्यमंत्री कन्या दान योजना में सामुहिक विवाह के लिये फार्म वितरण कर उनका पंजीयन जनपद पंचायत चिचोली के द्वारा किया जा रहा है जिसमें दो दो पासपोर्ट फोटो स्थाईनिवास प्रमाण पत्र जन्म प्रमाण पत्र राशन कार्ड बीपीएल की फोटो कापी जाति एंव परिचय पत्र आदि दस्तावेजों के साथ निश्चीत समय पर जनपद पंचायत में जमा करें जिसमें आयु वर की इक्कीस वर्ष वधू की अठारह वर्ष होना आवश्यक है सामुहिक विवाह में विवाह के पंजीयन के लियें जनपद पंचायत चिचोली से फार्म प्राप्त कर पंजीयन करा सकतें है अपनें अपनें ग्राम पंचायतों भी सरपंच सचिव साहेबान से प्राप्त कर सकतें है ।