चिचोली …नगर मुख्यालय में संचालित महिला बाल विकास विभाग के द्वारा तीन माह हेतु महिला सशक्तिकरण के तहत सबला योजनांर्तगत पंजीक्रत 37 किशोरी बालिकायें जो गरिबी रेखा के सर्वे सूचि के
अंर्तगत आती है जिन्हें कम्प्यूटर का प्रशिक्षण कर समाज में आत्मनिर्भर बनानें तथा अपना जीवन को महत्वपुर्ण बनाकर जीवन स्तर सुधारनें के लियें साई कम्प्यूटर एजूकेशन मुलताई द्वारा चिचोली के भीमपुर रोड स्थित आई सी टी कम्प्यूटर में तीन माह का किशोरी बालिकायें को कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है
जिसमें ग्राम चुडिया चुनाहजूरी हर्रावाडी कोंढर चिचोली की बालिकायें हैं प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण हेतू तहसीलदार एंव परियोजना प्रभारी अधिकारी सुश्री अल्का एक्का नें प्रशिक्षण केंद्र में पंहुचकर किशोरी बालिकायें को कम्प्यूटर सम्बधी जानकारी दी वही इस प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनें भविष्य को उज्जवल बनानें तथा अपनें परिवार का भरण पोषण अच्छें करें कम्प्यूटर का तीन चरणों में प्रशिक्षक महेश नागले रामचंद्र बिंजाडे संचालक द्वारा दिया जा रहा है।