एक सैंकड़ा से अधिक पटवारियों ने मिलकर सौंपा ज्ञापन
बैतूल। मध्यप्रदेश पटवारी संघ की प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशानुसार आज दिन बुधवार को प्रदेश के समस्त जिलों में मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्ट को ज्ञापन सौंपा गया। इसी कड़ी में बैतूल जिला पटवारी संघ द्वारा अध्यक्ष जितेन्द्र पवांर के नेतृत्व में जिला संरक्षक हरीश गढेकर द्वारा संघ की ओर से एक सैंकड़ा से अधिक पटवारियों ने मिलकर मुख्यमंत्री के नाम से एक ज्ञापन बैतूल कलेक्टर को सौंपा गया। बैतूल जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र पवांर ने बताया कि ज्ञापन में उल्लेख है कि संघ की लंबित मांगों के शीघ्र निराकरण किया जाए एवं वेतन संबंधी 4500 से 7000 रूपये का वेतन दिनांक 13.05.2008 की मांग के अनुसार किये जाने, निश्चित यात्रा भात्ता 500 रूपये प्रतिमाह, स्टेशनरी भत्ता 400 रूपये प्रतिमाह की वृद्धि किए जाने, प्रदेश के समस्त पटवारियों की अन्य प्रांतों के अनुरूप तकनीकी पद घोषित किया जाये अथवा पटवारियों का नाम पद बदलकर सहायक राजस्व अधिकारी घोषित किया जावे, मप्र के पटवारियों को गृह तहसील से अन्य तहसीलों से स्थानांतरण करने के स्थानांतरण नीति को निरस्त किया जाये, जैसे अन्य समस्त विभाग के कर्मचारियों / अधिकारियों के स्थानांतरण नीति है वैसी ही नीति लागू की जावे, प्रदेश के पटवारियों की दिनांक 28.8.2011 से 5.9.2011 तक की अवधि का वेतन शीघ्र दिये जाने का आदेश जारी किया जावे, प्रदेश के पटवारियों की पटवारी से नायब तहसीलदार की परीक्षा शीघ्र आयोजित कराने का आदेश जारी किया जावे, महापंचायत बुलाकर पटवारियों की समस्याओं का निराकरण किया जाये हैं। आंदोलन का द्वितीय चरण 30 अप्रैल से आंरभ किया जाएगा। आज बुधवार को पटवारी संघ ने काली पट्टी बांधकर भूअभिलेख के अतिरिक्त अन्य कोई कार्य नहीं किया। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से जिला सचिव उमेश गीद, तहसील अध्यक्ष घोड़ाडोंगरी हरिओम चौरे, तहसील अध्यक्ष आमला नंदकिशोर उइके, तहसील अध्यक्ष मुलताई सत्यपाल मोहने, तहसील अध्यक्ष चिचोली अनिल सावरकर, तहसील अध्यक्ष भैंसदेही अमरलाल पाटिल, तहसील अध्यक्ष शाहपुर इमरतलाल धुर्वे, तहसील अध्यक्ष आठनेर कृष्णकुमार चौरे, तहसील अध्यक्ष बैतूल संजय मोरे एवं केशवकांत कोसे, अवधेश वर्मा, जगन्नाथ कुमरे, महेश छारले, गंगाधर धोटे, विवेक मालवीय, संतोष ठाकुर, इंद्रमोहन बोरवन, रमेश सलामे,मोहन धुर्वे, हुकुमचंद इवने, कन्हैया सिरसाम, कांता परते, नीतू विश्वकर्मा, भारती सरयाम, मंजुला सोनी, लीना धनेश्वरी, स्मीता उइके, अजय पाटिल, विष्णु पाटिल, शकील खान, प्रवीण गुरव, राज्जिक अली, प्रवीण मालवीय, रामलाल कुमरे, दिलीप करोचे, राकेश कटोतिया, सिरन काकोडिय़ा, प्रमोद वामनकर,ओमप्रकाश वर्मा आदि जिले के समस्त पटवारी उपस्थित थे।