हिन्दू उत्सव समिति करेगी सभी समाजों का विवाह
बैतूल। हिन्दू उत्सव समिति बैतूल के तत्वाधान में सभी समाजों के लिए एक जिला स्तरीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करेगी। संस्था के संयोजक रमेश गुगनानी ने बताया कि इस विवाह समारोह में सामूहिक विवाह करने वाले लोगों के नि:शुल्क सामूहिक विवाह कराए जावेगे। संस्था के अध्यक्ष गोपाल साहू ने बताया कि इसके लिए सभी समाजों की एक विशाल बैठक लेकर कार्य योजना बनाई जावेगी। यह विवाह समारोह बंसत पंचमी के अवसर पर जिला स्तर पर आयोजित किया जावेगा। जिसमें किसी भी समाज का जोड़ा भाग ले सकता है। यह विवाह समारोह पूर्ण भारतीय संस्कृति परम्परा एवं रीति रिवाज के अनुसार किया जावेगा। समिति की ओर से वर-वधु पक्ष को उपहार भी दिए जावेगे। सामूहिक विवाह करने वाले जोड़े 30 जनवरी तक अपने नाम समिति के पदाधिकारियों को दे सकते हैं। इसके लिये मुलताई में संजय अग्रवाल, आमला में राजू मदान, घोड़ाडोंगरी में राधेश्याम साहू, सारनी में लेखराम साहू, व बैतूल में श्रीमति पदमा साहू के पास अपना पंजीयन करवा सकते हैं। इस विशाल समारोह में सभी समाज के लोगों से सहयोग का आग्रह किया गया है।