हरीओम चौरे अध्यक्ष,(फोटो) सचिव शिवलाल धुर्वे बने
बैतूल। मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला बैतूल के तत्वाधान में तहसील कार्यालय घोड़ाडोंगरी में एक बैठक जिलाध्यक्ष जितेन्द्र पवांर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रांतीय आव्हान पर पटवारी संघ की मांगों के संबंध में चरणबद्ध आंदोलन के विषय में चर्चा की गई, एवं घोड़ाडोंगरी तहसील कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस तारतम्य सवसम्मित से अध्यक्ष पद हेतु हरीओम चौरे, उपाध्यक्ष रामलाल कुमरे, रविश उइके, सचिव शिवलाल धुर्वे, सहसचिव श्रीमति नीतू विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष राजिक अली, प्रचार मंत्री राकेश देशमुख, संगठन मंत्री श्रीमति वंदना भूमरकर, मीडिया प्रभारी कु निवेदिता भदौरिया की नियुक्ति की गई। उक्त पदाधिकारियों की नियुक्ति पर जिले के समस्त पटवारियों ने बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि नवनियुक्त पदाधिकारी सक्रियता के साथ संघ का कार्य करेंगे।