बैतूल। रतलाम जिले के एनएसयूआई कार्यकर्ता साहिर खान की हत्या के विरोध में आज एनएसयूआई ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया। बैतूल के लल्ली चौक पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई ने रतलाम जिले के एनएसयूआई कार्यकर्ता साहिर खान की दिन दहाड़े अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष शिव पंडित द्वारा गोली मारकर हत्या करने के विरोध में पुतला दहन किया गया। एनएसयूआई ने मांग की है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को आतंकवादी संगठन घोषित किया जाए और उस पर प्रतिबंध लगाया जाए। इसके पूर्व एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा बैतूल जिले के शाहपुर में एनएसयूआई के छात्र राहुल जोशी की हत्या कर दी गई थी। पुतला दहन और विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिला निगरानी समिति के जिला चेयरमैन प्रशांत गर्ग, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री समीर खान, उपाध्यक्ष सोनू पाल, जिला वक् र्फ बोर्ड कमेटी के अध्यक्ष वसीम पासू, जिला निगरानी समिति के चेयरमैन संजय शुक्ला, जिला निगरानी समिति के सदस्य विजय राने, एनएसयूआई के करन ललवानी, गौरव खातरकर, किशोर धर्मे, नितिन चौकसे, अजय नागले, विशाल यादव, शुभम व्यास, शुभांशु श्रीवास, उत्तम कनाठे, हिमांशु मुराफ, राजकुमार धर्मे, प्रियेश पाल, चेतन नरवरे सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
घोड़ाडोंगरी तहसील कार्यकारिणी का गठन