बैतूल। मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला बैतूल के तत्वाधान में तहसील कार्यालय बैतूल के निर्वाचन हॉल एक बैठक जिलाध्यक्ष जितेन्द्र पवांर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिला सहसचिव सुभाष पवांर ने बताया कि बैठक में समस्त तहसील अध्यक्षों की सहमति से संरक्षक के पद पर हरीश गढेकर, उपाध्यक्ष अवधेश वर्मा, नाथूराम अम्बूलकर, नेपाल मानकर, श्रीमति कांता परते,सह सचिव सुभाष पवांर, कोषाध्यक्ष जगन्नाथ कुमरे, प्रवक्ता केशवकांत कोसे, सहप्रवक्ता संतोष ठाकुर, संगठन मंत्री अजय पाटिल,सहदेव गंगारे, सहसंगठन मंत्री फूलवंती वाघमारे, प्रचार मंत्री ओमप्रकाश वर्मा, सुरेश झरखड़े, सहप्रचार मंत्री विवेक मालवीय नियुक्ति की गई। उक्त पदाधिकारियों की नियुक्ति पर जिले के समस्त पटवारियों ने बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि नवनियुक्त पदाधिकारी सक्रियता के साथ संघ का कार्य करेंगे।
उक्त समाचार हेतु संपर्क सूत्र- ९४०६५२३९२४ सुभाष पवांर जिला सहसचिव पटवारी संघ जिला बैतूल