चिचोली – रामनवमी के पावन पर्व पर श्रीरामजी के जन्मदिन के अवसर वही रामनवमी के दिन पवन कुमार गुप्ता के जन्म दिवस पर हास्पीटल पहुंचकर सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती मरिजों को फल वितरण
किये वही भर्ती मरिजों को जल्द ठीक होनें के लियें भगवान श्रीराम से कामना की गई भगवान श्रीराम के छायाचित्र पर पूजा अर्चना की इस अवसर पर इस्ट मित्रों नें उन्हें बधाई दी जिसमें पवन गुप्ता सागर टोंगसे अया खान सचिन सोनी तनुज टोंगसे सोनू गूप्ता विशाल राठौर विक्की खरे सोनू पानकर दिनू गूप्ता के साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीयों
की उपस्थिती थी ।