हनुमान जयंती एवं रामजप यज्ञ को लेकर प्रभार सौंपे
बैतूल। विश्व हिन्दु परिषद की जिला बैठक विश्वकर्मा मंदिर बैतूल गंज में विभाग मंत्री प्रवीण गुगनानी, जिलाध्यक्ष मनमोहन मालवीय, जिला मंत्री महेन्द्र साहू के आतिथ्य में संपन्न हुई। बैठक का आरंभ श्रीराम के छायाचित्र के समक्ष माल्यापर्ण एवं पूजन अर्चना के साथ किया गया। बैठक में विभाग मंत्री प्रवीण गुगनानी द्वारा समस्त पदाधिकारियों को हनुमान जयंती कार्यक्रम के संबध में जानकारी दी एवं श्री राम जप यज्ञ संपन्न कराने हेतु सभी प्रखंडों को निर्देशित किया। जिलाध्यक्ष मनमोहन मालवीय द्वारा कार्यक्रम के संदर्भ में सभी प्रभारियों को कार्यक्रम संपन्न करने हेतु मार्गदर्शन दिया। श्रीराम जप यज्ञ संकल्प कराने हेतु और भी कार्यक्रम के लिए स्थान एवं मंदिर चिन्हित किए गये। इसके पश्चात जिला मंत्री महेन्द्र साहू द्वारा कार्यक्रम के संदर्भ में जो प्रभारी नियुक्त किए गये है जिसमें बैतूल नगर हेतु मेघ श्याम साहू, प्रफुल्ल पाल, सौरभ साहू, रूपेश फुलकर, विशाल बिसोने के द्वारा राम मंदिर सदर एवं बालाजी कॉलेज, राजेन्द्र वार्ड हेतु सोहन राठौर, शंकर वार्ड, विनोबा वार्ड एवं विवेकानंद वार्ड यशवंत सूर्यवंशी, मनोहर लोखंडे,रामनगर वार्ड हेतु मुकेश वरवड़े, प्रकाश शिंदे,वासूदेव मगरदे, बैतूल ग्रामीण के लिए प्रभार रामकिशन टिकमें खेड़ली ,अरूण रघुवंशी भैंसदेही, गौरी रावत उमरी, चंदु रघुवंशी राठीपुर, रमन टिकमें, श्याम टिकमें केलापुर, रविन्द्र दवंडे जावरा, सुनील प्रधान अनकावाड़ी, सतीश पवांर परतापुर, मनोहर उइके साई खंडारा, किशोर धुर्वे परसोड़ी, रूपेश कुलकर हथनोरा, अर्जुन धाड़से कोलगांव एवं हाथीढिंगर इसी प्रकार चिचोली प्रखंड हेतु राजेश राठौर,आमला प्रखंड हेतु कोमल सिंह, ब्रज यादव, सारणी प्राखंड हेतु सुनील भारद्वाज,घोड़ाडोंगरी प्रखंड हेतु जतीन अरोरा, को कार्यक्रम के संबंध में प्रभारी नियुक्त किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से प्रवीण गुगनानी,मनमोहन मालवीय, महेन्द्र साहू, जिला सहमंत्री यशवंत सूर्यवंशी, जिला सहगौरक्षा प्रमुख वासूदेव मगरदे, नगर सुरक्षा प्रमुख मुकेश वरवड़े, प्रखंड संयोजक खेमराज धुधंरकर,अर्जुन धाड़से,जिला सहसत्संग प्रमुख रामकिशन टिकमें, मेघ श्याम साहू, प्रफुल्ल पाल, कैलाश दवंडे, सुखदेव धुर्वे, सौरभ साहू, रूपेश फुलकर, सोहनलाल राठौर, प्रकाश शिंदे, नंद किशोर धुर्वे, हिमांशु कचौंडे, विशाल बिसोने, रितेश उपासे, निर्देश मंदरेले आदि दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित थे।