पूरी पदयात्रा में साथ रहे विधायक अलकेश आर्य
बैतूल। चतुर्ग ही योग का प्रभाव देश दुनिया में देखते हुए ज्योतिषियों के निर्देशानुसार हनुमान जयंती के पावन पर्व पर जय मां ताप्ती पर्यावरण समिति बैतूल ने इस पर्व के उपलक्ष्य में 25 अप्रैल गुरूवार को सुबह 7 बजे गौमाता की सजीव झांकी, 251 कलश और राम,लक्ष्मण,सीता एवं पवनपुत्र हनुमानजी की झांकी लेकर हजारों श्रद्धालु भक्तगणों के साथ हनुमान मंदिर सोनाघाटी से भव्य पदयात्रा प्रारंभ हुई जो अंबामांई मंदिर, बंजारी माता मंदिर, हनुमान मंदिर टिकारी, नागदेव मंदिर कृष्णपुरा, मरही माता मंदिर थाना रोड, श्रीराम मंदिर कोठीबाजार साई मंदिर जेल रोड, गणेश मंदिर शिवाजी वार्ड, पंचमुखी हनुमान मंदिर गांधी वार्ड, हनुमान मंदिर ज्ञानोदय महाविद्यालय कालेज रोड होते हुए हनुमान मंदिर नागरिक बैंक, बीजासनी माता मंदिर, शनि मंदिर, माता मंदिर गंज होते हुए दुर्गा चौक गर्ग कॉलोनी हनुमान मंदिर पहुंची। अंबा माता मंदिर सोनाघाटी में केले, तरबूज, अंगूर से समिति के सदस्यों द्वारा अलकेश आर्य का तुलादान किया गया। इस पूरी यात्रा में विशाल श्रद्धालु के जनसैलाब के साथ जुलूस के साथ नगर के मुख्य मार्गो से यात्रा निकाली।
बैतूल विधायक द्वारा अपनी घोषणानुसार पूरी पदयात्रा में सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे भोजन महाप्रसादी तक साथ रहे। यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष अनिलसिंह कुशवाह, पूर्व जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, जिलाउपाध्यक्ष विजय शुक्ला यात्रा के प्रारंभ में साथ रहे।
श्री आर्य ने विधायक निधी से सोनाघाटी में देड़ लाख रूपये की लागत से बनने वाले सांस्कृतिक भवन का अवलोकन भी किया।
इस पदयात्रा का लगभग 5 दर्जन जगह फूल, फटाके, गुलाल बरसाकर स्वागत किया गया। मां ताप्ती पर्यावरण समिति के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में नगर सर्वधर्म के लोगों आमजन, महिलाओं, बच्चों सहित गणमान्य नागरिकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
विधानसभा क्षेत्र बैतूल में विधायक अलकेश आर्य के द्वारा लगातार हर तीज त्यौहार पर पद यात्राओं के आयोजन होने से लगातार पदयात्राओं में लोगों की उपस्थिति बढ़ते ही जा रही है।
इस यात्रा में भी विधायक अलकेश आर्य ने पूरे समय साथ रहकर अयोजकों सहित आमजन का उत्साहवर्धन किया।
श्री आर्य ने हर मौके पर जगह-जगह विधायक निधी की मांग आने पर उन्होने शहर वासियों को सौगात भी दी।
2000 बेटी बचाओ संकल्प पत्र भरवाये गये
हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान मंदिर समिति टिकारी ने पवन पुत्र दर्शन हेतु सोनाघााटी से प्रारंभ हुई पदयात्रा के टिकारी आगमन पर दर्शनार्थियों एवं व्रत करने वाले हनुमान भक्तों को विधायक अलकेश आर्य का तुलादान कर फलाहार वितरित किया। विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों द्वारा इस पर्व पर बेटी बचाओं का संकल्प करवाने एवं बेटियों को समाज में बराबरी का हक दिलाने का अभियान चलाने की शुरूआत की गई। गर्ग कॉलोनी हनुमान मंदिर में 2000 संकल्प पत्र भरवाये गये। मां ताप्ती पर्यावरण समिति द्वारा बैतूल शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें हैं।