मानव धर्म समाज आश्रम में धूमधाम से मनाई हनुमान जयंती
बैतूल। शहर के समीपस्थ मलकापुर रोड स्थित हमलापुर में संत सत्यानंदजी महाराज द्वारा निर्मित बाल हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर बाल हनुमान को प्रात: चोला चढ़ाकर हनुमान जी की वंदना की गई। इसके पश्चात मानव धर्म समाज आश्रम में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। मानव धर्म समाज आश्रम के नरेन्द्र पाटनकर द्वारा हनुमान जी को चोला चढ़ाया गया। हनुमान जयंती के अवसर पर यहां 25 से 28 अपै्रल तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें,जिनमें 27 अपै्रल को 11 बजे से अखंड रामायण का पाठ शुरू होगा,जो 28 अपै्रल तक चलेगा। इसके पश्चात आश्रम के संत सत्यानंदजी महाराज की समाधि पर उनकी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मानव धर्म समाज की प्रवक्ता श्रीमती शकुन्तला पचौरी ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से अनुरोध किया है कि वे 27 अपै्रल को होने वाले अखंड रामायण के पाठ में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ कमावें एवं इस अवसर पर होने वाले सत्संग का लाभ लेवें। मानव धर्म समाज आश्रम में हनुमान जयंती के अवसर पर हुए कार्यक्रम में आश्रम प्रमुख महेश पचौरी, श्रीमती शकुन्तला पचौरी, लालमन बिहारे, रामचरण यादव, सुरेश गनीशे , रामू दोढ़ोड़े, बबन धर्मे, सीताराम, गीता नागले, नंदू, ललिता गुजरे सहित कई अनुयायी उपस्थित थे।