बैतूल। गंगा-जमुनी तहजीब का अद्भुत उदाहरण बैतूल की संस्कृति में हमेशा से देखने को मिला है। मुस्लिम त्योहारों के समय हिन्दुओं द्वारा मुस्लिम समुदाय का सम्मान एवं हिन्दुओं के उत्सव में मुस्लिम समुदाये की भागीदारी अक्सर सौहाद्रर्यपूर्ण वातावरण को मजबूत करने में सहायक होती है। आज निकाले जाने वाली विराट हनुमान जयंती शोभायात्रा इसी संस्कृति का अनुपम उदाहरण पेश करने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि आज शुक्रवार को शाम 5 बजे बिजासनी माता मंदिर के पीछे,सब्जी मंडी रामलीला मैदान बैतूल गंज से प्रारंभ होने वाली शोभायात्रा में चार स्थान ऐसे हैं जहां विभिन्न मुस्लिम समुदाय पूरे हर्षोउल्लास के साथ शोभा यात्रा का फूलों एवं शरबत आदि से स्वागत करने जा रहे हैं। जानकारी देते हुए पंडित दीपक शर्मा ने बताया कि शोभा यात्रा में मुस्लिम समुदाये द्वारा संचालित गुलाब व्यायाम शाला कोठी बाजार अपने करतबों के साथ शामिल हो रही है। इसी प्रकार मस्जिद के सामने शोभा यात्रा का स्वागत गंज मस्जिद कमेठी अध्यक्ष आशिक अली, अब्दुल हक, शोयब भाई, रिदवान अली, इस्माईल भाई, कयूम भाई आदि द्वारा स्वागत किया जाएगा। हाईमास्क चौक पर मेमन समाज के अध्यक्ष सिद्दीक पटेल द्वारा सम्मान किया जाएगा।
इसके पश्चात लश्करे चिकित्सालय के सामने मस्जिद कमेटी कोठीबाजार के समीर खान, सरफराज खान, मोहसीन, राजा, जुबेर, शाहिद आदि के द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत किया जाएगा। इसके अलावा उत्तम एजेंसी के सामने बीजासनी माता मंदिर समिति द्वारा शरबत एवं शीतल जल से स्वागत किया जाएगा, बाबू चौक पर गणेश मंदिर समिति , इसके पश्चात विजय खंडेलवाल, मस्जिद के सामने गंज मस्जिद कमेटी, मस्जिद चौक पर पंजाबी समाज , एवं शिव मंदिर समिति लोहिया वार्ड द्वारा स्वागत किया जाएगा। शिव मंदिर समिति के प्रबंधन ने बताया कि उनके द्वारा 600 किलोग्राम फूलों से स्वागत किया जाएगा, साथ ही 16 फिट ऊंची संजीवनी लाते हुए हनुमानजी की झांकी का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इसके उपरांत बीजासनी माता माता मंदिर चौक पर संपूर्ण सनातन ब्राह्मण महासभा, दिलबहार चौक पर टेंट एसोसिएशन द्वारा, गंज पुलिस चौकी के सामने मुरली सैनानी, श्याम हिरानी, विक्की शोभानी द्वारा, इसके आगे रमेश भाटिया द्वारा, बस स्टैंड गंज में अब्बु राठौर, प्रशांत गर्ग, महावीर मिश्रा, पिंटु परिहार, मेंहदीपुर बालाजी समिति द्वारा, स्टैट बैंक आफ इंडिया गंज के सामने प्रबंधक एवं समस्त स्टाफ द्वारा, धर्मशाला के समीप इंद्रजीत मेहता द्वारा होटल तुलसी के सामने हरिओम सतीजा द्वारा, शनि मंदिर के समीप डॉ आरएस मिश्रा द्वारा, शनि मंदिर के सामने संदीप मोबाइल, सुनील हिरानी, शिवा मेडीकल एवं कश्मीर क्लाथ स्टोर द्वारा हाइमास्क चौक पर सिद्दिक पटेल द्वारा आटो स्टैंड चौराहा पर अशोक वर्मा, नंदू मामा, धीरू शर्मा, सोनू जसूजा, अन्नु जसूजा, मनोज भार्गव, खंडेलवाल जनरल स्टोर्स के सामने राजेन्द्र खंडेलवाल एवं सारंश खंडेलवाल द्वारा रसोई रेस्टोरेंट पर बीजासनी माता मंदिर समिति बैतूल गंज द्वारा, लश्करे चिकित्सालय के सामने मस्जिद कमेटी कोठी बाजार द्वारा, सिंधी कॉलोनी सिविल लाइन्स पर सिंधी समाज बैतूल द्वारा, एक्सिस बैंक के सामने निखिल अग्रवाल एवं धरमचंद अग्रवाल द्वारा, आभाश्री होटल के सामने राजू खंडेलवाल एवं योगी खंडेलवाल द्वारा अंबिका स्टील के सामने निलेश अग्रवाल बैतूल गंज द्वारा स्वागत किया जाएगा।
होंगे मनमोहक कार्यक्रम
वायएसएमसी स्पेट्न्स ग्रुप चांदामेटा द्वारा विशिष्ट शेर नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा
3000 खप्परों द्वारा महाआरती
दिल बहार चौक पर टेंट एशोसिएशन की ओर से सुबह से ही सुंदर कांड का आयोजन किया जाएगा एवं खप्पर आरती का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लगभग 3000 खप्परों द्वारा महाआरती की जाएगी। शोभा यात्रा में 250 बाल हनुमान जी का युद्ध नृत्य मुद्र के साथ में शामिल होंगे,एवं 20 चलित झांकी के साथ शहर की प्रमुख दस म्युजिकल बैंड शामिल होंगे। शोभायात्रा में सबसे आगे बाल हनुमान झांकी, उसके पश्चात बिजासनी माता का रथ, उनके पीछे 200 जवारेधारी कन्याएं, एवं उसके पीछे जय हनुमान व्यायाम शाला धर्मशाला बैतूल गंज के पहलवानों द्वारा करतब कार्यक्रम, पंजाबी मंदिर द्वारा हनुमानजी का डोला, बालाजीपुरम रथ, झांकी बिजासनी माता स्वरूप, बिजासनी माता मंदिर द्वारा चलित जागरण, जय बजरंग व्यायाम शाला राजेन्द्र वार्ड द्वारा करतब प्रदर्शन, चार झाकिंया, परासिया मंडल द्वारा शेर नृत्य, गोंडी नृत्य असाड़ी पार्टी, गौली नृत्य असाड़ी, लोक संस्कृति समिति द्वारा मनोंरजक कार्यक्रम, गिल्डर अखाड़े द्वारा करतब प्रदर्शन, जय बजरंग व्यायाम शाला द्वारा करतब प्रदर्शन, दो झांकी प्रदर्शन, वानखेड़े म्युजिकल गु्रप द्वारा शहनाई एवं तासे वादन आयोजित किया जाएगा।
वायएसएमसी स्पेट्न्स ग्रुप चांदामेटा द्वारा विशिष्ट शेर नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। गु्रप के संचालक मास्टर अभिषेक तिवारी ने बताया कि लगभग 5 वर्षो से देश के विभिन्न नगरों में शेर नृत्य में ख्याति प्राप्त ग्रुप सांसद एवं केंद्रिय मंत्री कमलनाथ द्वारा पुरस्कृत किये जा चुके हैं। गु्रप 25 सदस्य एवं 8 ढोल, 4 तासे एवं अन्य वाद्य यंत्र के चलित प्रस्तुति देगा। इसी प्रकार अषाड़ी से आने वाले गांडी नृत्य समुह के अध्यक्ष मदन शुक्ला ने बताया कि बैतूल जिले के पारंपरिक आदिवासी नृत्य की विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन समूह द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा जिसमें महिला कलाकार भी शामिल होंगी। इसी प्रकार गौली नृत्यु समूह अषाड़ी भी अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देगी।
शोभा यात्रा के समापन पर रामलीला मैदान पर महाआरती एवं प्रसादी का वितरण किया जाएगा। शोभा यात्रा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने धर्म प्रेमी बंधुओं से शोभा यात्रा में उपस्थित रहने का आग्रह किया
होंगे शामिल
हनुमान जयंती महोत्सव समिति के प्रबंधन समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि इस भव्य शोभा में बिजासनी माता मंदिर समिति बैतूल गंज, जय हनुमान व्यायाम शाला धर्मशाला बैतूल गंज, जय बजरंग व्यायाम शाला राजेन्द्र वार्ड बैतूल,गुलाब अखाड़ा काठीबाजार, लोक सांस्कृतिक समिति बैतूल,माता मंदिर समिति पेट्रोल पंप, रूकमणी बालाजी मंदिर बालाजीपुरम, वानखेड़े कृष्णा म्युजिकल गु्रप, पंजाबी सेवा समिति बैतूल, गणेश मंदिर समिति बैतूल गंज, गोंडी नृत्य पार्टी असाड़ी, गौली नृत्य पार्टी असाड़ी, सर्वसनातन ब्रह्मण महासभा बैतूल, राम बोलो समिति बैतूल, संतोषी माता मंदिर समिति लोहिया वार्ड बैतूल,गिल्डर व्यायाम शाला बैतूल गंज, श्रीकृष्ण मंदिर समिति बैतूल गंज, शनि मंदिर समिति बैतूल गंज, शनि मंदिर समिति टेलीफोन एक्सचेंज, साई मंदिर समिति विवेकानंद वार्ड, माता मंदिर समिति शंकर नगर, गजानन्द सेवा समिति कालापाठा, संकट मोचन हनुमान समिति चुन्नीढाना, अटल सेना बैतूल, नील कंठश्ेवर महादेव मंदिर सदर बैतूल, बगलामुखी माता मंदिर द्वारका नगर, हनुमान मंदिर समिति कालापाठा, नीला बाबा मंदिर समिति विनोबा वार्ड,मेंहदीपुर बालाजी समिति कोठीबाजार बैतूल, बजरंग मंदिर समिति राजेन्द्र वार्ड, साई मंदिर समिति राजेन्द्र वार्ड, शिव मंदिर समिति राजेन्द्र वार्ड, गणेश मंदिर समिति बाबू चौक, लंगड़ा बाबा समिति शंकर वार्ड, शिवशक्ति नागदेव मंदिर समिति विवेकरनंद वार्ड, बैतूल टेंट एशोसिशन, सिंधी समाज बैतूल आदि समितियां शामिल होंगी, साथ ही बैतूल में सामाजिक सौहार्दय का भी उदाहरण देखने को मिलेगा क्योंकि मुस्लिम समाज के कई संगठन भी यात्रा में अपना योगदान देंगे।
शोभा यात्रा का रूट चार्ट
दिनांक 26 अप्रैल दिन शुक्रवार को शाम 5 बजे सब्जी मंडी,रामलीला मैदान बैतूल गंज से शोभा यात्रा का शुभारंभ तत्पश्चात बाबू चौक,मस्जिद चौक, दिल बहार चौक, गंज बस स्टैंड, शनि मंदिर,तांगा स्टैंड, सिंधी कॉलोनी, कॉलेज रोड,हॉटल आभाश्री, बाबू चौक, मस्जिद चौक,से होते हुए सब्जी मंडी बैतूल गंज में शोभा यात्रा का समापन होगा।