यज्ञ,पूजन एवं प्रसादी वितरण कर धूमधाम से व्यायाम शाला ने मनाई हनुमान जयंती
बैतूल। जय हनुमान व्यायाम शाला बैतूल गंज के तत्वाधान में हनुमान जयंती पर्व पर व्यायाम शाला में प्रात: यज्ञ,पूजन एवं प्रसादी वितरिण किया गया। इसके पश्चात् राधाकृष्ण धर्मशाला बैतूल गंज के सामने प्रांगण में व्यायाम शाला के छात्र पहलवानों द्वारा पदयात्रियों को शरबत वितरण किया गया। इस अवसर पर व्यायाम शाला के उस्ताद विजय आर्य ‘स्नेही’ ने हनुमान जयंती की महत्ता का वर्णन किया और कहा कि हनुमानजी बल एवं बुद्धि के प्रतीक हैं इसलिए व्यायाम शाला के सभी छात्र आज प्रतिज्ञा लेंगे कि हम सभी शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए प्रतिदिन व्यायाम शाला आएगें एवं व्यायाम करेंगे और हर व्यसन से दूर रहेंगे और अपना जीवन सुखमय बनावेंगे।