चिचोली…नगर के महाराणा प्रताप वार्ड दस एंव वार्ड नव के साथ बहूबली नगर में जैन समाज के परिवार के द्वारा महावीर जयंती के अवसर पर अपनें अपनें घरों के सामनें दीपक लगाकर एंव अपनें घरों में भगवान महावीर जी के छायाचित्र पर पुजा अर्चना की पश्चात पुरे वार्डो में प्रसादी वितरण की गई समुचें वार्ड को दिपावली पर्व बनाकर दुल्हन के जैसा स्वसुज्जीत कर दिया गया ।
जिसमें मंदा जैन प्रमोद जैन अनिल जैन प्रभाकर जैन शैलेश जैन दादू जैन बाबा जैन संतोष जैन अभिनंदन जैन आदि जैन समाज के द्वारा महावीर जयंती धुमधाम से मनाई ।