चिचोली..हनुमान जयंती के अवसर पर श्री राम भक्त हनुमान जी की जयंती के पावन पर्व के उपलक्ष्य में नगर के बजरंग बली के जगह जगह स्थापित मंदिरों में वार्डवासी के द्वारा सुबह से हवन पूजन यज्ञ की गई तथा अखण्ड रामायण भजन कीर्तन का सिलसिला दिनभर चलता रहा जयंती के अवसर पर हनुमान जी के मंदिर को आर्कषक
सजाया गया वही सभी मंदिरों में विशाल भोज भण्डारा प्रसादी का वितरण किया गया नगर के विक्की सोनी विजय मालवी नें बताया कि भगवान राम भक्त हनुमान जी जयंती प्रतिवर्ष की भांती इस वर्ष भी बडे धुमधाम से मनाई जा रही है जिसमें रात्री में हवन यज्ञ रामायण का आयोजन होंगा और रतजगा कर रातभर हनुमान जी की पुजा अर्चना की जावेंगी ।