चिचोली…विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम हरदू के प्रसिद्व देवी मां झुलेवाली माता के दरबार में एंव तुमडीसार परिवार के आदिवासी समुदाय की कुलदेवी मानें जानें वाली मां झुलेवाली के मंदिर प्रांगण में 22 अपै्रल से 30 अपै्रल तक गोंडी कोया पुनेम कोयावंसी साहित्य पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें श्री 1008 श्री रतनदास जी महाराज धुनीवालें के परम शिष्य रामगढ जिला छिंदवाडा के धर्माचार्य तिरू. रामभरोसजी शाह सरयाम के मुखरबिन्द से वाचन किया जा रहा है जिसमें हरदू हरन्या चिखली चुडिया कोंढर तेंदूखेडा मालीपुरा चिचोली के आसपास के ग्रामिण क्षेत्रों से आदिवासी समाज के भारी संख्या में लोगों द्वारा पहली बार हो रही गोंडी पुराण कथा का आनंदीत हो रहे हैं ग्राम सरपंच कैलाश उइके दामजी उइके एंव क्षेत्रिय जनपद सदस्य सरोज मनोज उइके नें बताया कि चिचोली क्षेत्र में पहली बार गोंडी पुराण कथा का आयोजन हो रहा है अभी तक भागवत कथा श्रीराम कथा शिव पुराण अन्य वेदों की कथायें की गई परंतु इस गोंडी भागवत कथा होनें से आदिवासी समाज के लोगों में कथा का रसपान करनें के लियें भारी भीड आ रही हैं ।
पुजारी बिराम सिंग उइके सुमरत उइके भिकारीलाल उइके शेरसिंग दिलीप इवनें अन्य ग्राम वासीयों द्वारा प्रतिदिन विशेष पुजा खरीख बदाम नारीयल निबू सें पूजा अर्चना की जा रही है साथ ही गोंडी भागवत में नयें वर वधू का गोंडी रिती रिवाज सें विवाह भी सम्पन्न करायें जायेंगे इसकों सफल बनानें में शाह परिवार हरसूद मकडई राजा साहेब एंव क्षेत्र के आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधी गणमान्य ग्रामवासीयों का भरपुर सहयोग रहा ।