बैतूल। युवा साहू समाज सेवा संगठन बैतूल के तत्वाधान में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन 21 मई दिन मंगलवार को गायत्री मंदिर परिसर बैतूल गंज में आयोजित किया जाएगा। संगठन के अध्यक्ष विजय साहू झल्लार ने बताया कि यह विवाह समारोह वैदिक रीति रिवाजों से संपादित किया जाएगा। जिसमें समाज के लोग 15 मई तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। आयोजन समिति के रमेश आजाद ने बताया कि सामूहिक विवाह वर्तमान समय में समाज के लोगों को अपना चाहिए इससे धन एवं समय की बचत होती है। समाज के सभी वर्ग के लोग इस समारोह में आकर सामूहिक विवाह कर सकते हैं।
सामूहिक विवाह समारोह प्रभारी नियुक्त
जिले में साहू समाज के सभी सामाजिक आयोजनों को राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर बैतूल का नाम ऊंचा करने वाले संगठन बैतूल की महिला सभा जिलाध्यक्ष श्रीमति पदमा साहू ने बताया कि सामूहिक विवाह के लिए जो ब्लाक प्रभारी बनाए गये है। उनमें राधेश्याम साहू घोड़ाडोंगरी, दिनकर साहू सारणी, नेशन साहू घाट पिपरिया, महेश साहू आमला, श्याम सुंदर साहू सेहरा, भागवंती साहू आठनेर, प्रकाश साहू मुलताई, राजू लहरपुरे हिडली, ओमकार साहू मासोद, राकेश साहू भौंरा,श्यामा साहू शाहपुर, हनुमत साहू झल्लार, धनराज साहू बैतूल, प्रकाश साहू मोरखा के पास अपना पंजीयन करा सकते हैं।
संगठन की ओर से होने वाले सामूहिक विवाह समारोह समिति के अध्यक्ष रमेश आजाद, कार्यकारी अध्यक्ष मुन्नालाल साहू ठेंगेवार, संयोजक श्रीमति पदमा साहू, उपाध्यक्ष राजू साहू आदवारे, सचिव लेखराम साहू सारणी, सहसचिव सुरेश साहू बगडोना, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौरे, भोजन व्यवस्था प्रभारी शेषराव साहू, साजसज्जा प्रभारी पतिराम साहू, स्वागत समिति में पवन साहू, सुनील साहू, जितेन्द्र साहू, महेश साहू विवाह संस्कार समिति, भगतराम साहू, सुर्यकांत साहू, रामा साहू, अमीरचंद साहू, उपहार समिति सोमलाल साहू, बाबू साहू, सुखनंदन साहू को बनाया गया है। गोपाल साहू ने समाज के लोगों से इस सामूहिक विवाह में तन,मन, धन से सहयोग करने का आग्रह किया है।