चिचोली..नगर के वार्ड क्रमांक दो में देवी माता कालिका मंदिर शनिचर पुरा में अखण्ड मास की चैत का गाडा खिचा गया जिसमें भगत भूमका अपनी मन्नत कर लाल जोडा धारण कर मंदिर प्रांगण में बनें दस बैल की
गाडीयों से बनें लम्बे गाडें पर सवार होकर उपस्थित परिजनों एंव भक्तों के द्वारा खिचा गया जिसमें महिलायें भी अपनी मन्नत के अनुसार नयें हरें रंग के वस्त्र धारणकर पुरे शरीर पर नीम की पत्ती की टहनीयों को
बांधकर माताजी के मंदिर के चारों ओर भ्रमण कर माताजी की विशेष पुजा अर्चना करती है वही इसको देखने आसपास के क्षेत्र से भारी संख्या में लोगों का जमावडा होगा इसमें आठ से दस भगत भुमका गाडा खिचतें
है चार पंाच महिलायें ही इस पुजा में भाग लेती है मंदिर प्रांगण में इसके उपलक्ष्य में विशाल चैत मेला का आयोजन होता हैं जिसमें विशेष प्रकार की वस्तुयें क्रय विक्रय की जाती है तथा माताजी के दरबार के सामनें
एक विशेष हवन कुण्ड होता है जिसमें हर भक्त श्र्रदालू उसमें मीठा तेल एंव खडा नारीयल डालकर अपनी मन की मुरादे के लियें माताजी से कामना करता है वही यहा पर मन्नत के आधार पर विशेष भण्डारा प्रसादी एंव भोज प्रसादी भी वितरण की गई ।