बैतूल, दिनांक 26 अप्रैल 2013
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा भोपाल के राज्य स्तरीय मतदाता सहायता केन्द्र में टोलफ्री चुनाव कॉल सेन्टर की स्थापना की गई है, जिसका नंबर 1950 है। मतदाता किसी भी कठिनाई, शिकायत, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, कटवाने, सुधरवाने अथवा डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र प्राप्त करने के संबंध में कॉल सेन्टर के नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं। यह कॉल सेन्टर कार्यालयीन दिवसों में प्रात: 10.30 से सायं 5.30 बजे तक कार्यशील रहता है। कॉल सेन्टर के प्रभारी श्री राजेन्द्र प्रसाद पुरोहित हैं।
इसके अलावा
नीता शर्मा दूरभाष नंबर 0755-2559612,
विवेक सरकार दूरभाष नंबर 0755-2559614,
अमित सोनी दूरभाष नंबर 0755-2559615,
अपूर्व जैन दूरभाष नंबर 0755-2559616 अथवा
नेहा यादव दूरभाष नंबर 0755-2559617
से भी संपर्क किया जा सकता है।
समा. क्रमांक/63/317/04/2013