अपर कलेक्टर श्री कुलेश की अनुकरणीय पहल
बैतूल, दिनांक 26 अप्रैल 2013
कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ अपर कलेक्टर श्री बीएस कुलेश ने कलेक्टे्रट परिसर को कचरा एवं पॉलिथिन मुक्त बनाने की अनुकरणीय पहल की है। इससे न केवल कार्यालय परिसर स्वच्छ रहेगा, बल्कि पर्यावरण भी दूषित नहीं होगा।
अपर कलेक्टर ने जारी एक आदेश में कर्मचारियों को ताकीद किया है कि कलेक्टे्रट परिसर में पॉलिथिन के केरीबैग अथवा थैलियों का उपयोग न किया जाए। साथ ही अधिकारी /कर्मचारी, परिसर में कागज, रद्दी सामान, प्लास्टिक निर्मित वस्तुएं यहां वहां न फेंकें। इसके अलावा पान गुटखा के उपयोग किये हुए पाऊच भी परिसर में न फेंकें जाएं। उन्होंने कर्मचारियों को सलाह दी है कि वे पॉलिथिन की थैलियों के स्थान पर जूट अथवा कॉटन निर्मित थैलियों का ही उपयोग करें। नाजिर शाखा को भी निर्देशित किया गया है कि कलेक्टे्रट परिसर की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए।
समा. क्रमांक/64/318/04/2013