बैतूल। अंतर्राष्ट्रीय सिद्धाश्रम साधक परिवार द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुरूदेव नंदकिशोर श्रीमाली के अक्षय लक्ष्मी महोत्सव साधना शिविर की तैयारी शुरू हो गई है। कल शिविर हेतु बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें विकास खंड स्तरीय कार्यकारिणी गठित की गई साथ ही व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
साधक एवं कार्यकर्ता मनोज अग्रवाल ने बताया कि 17 मई को पूज्य गुरूदेव बैतूल आएंगे होटल आभाश्री में रूकेंगे। 18 मई व 19 मई होने जा रहे दो दिवसीय साधना शिविर में पहले दिन बगलामुखी जयंती जयंती पर बगलामुखी साधना सम्पन्न कर दीक्षा प्रदान की जाएगी। 19 मई को गुरू दीक्षा व अक्षय लक्ष्मी साधना सम्पन्न कर दीक्षा प्रदान की जाएगी।
प्रशांत गर्ग ने बताया कि 18 मई को शाम 7 बजे भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। कार्यक्रम में बैतूल जिले मप्र, महाराष्ट्र, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदेशों से 15 से 20 हजार साधकों के पहुंचने की संभावना है।
शिविर के आयोजन में प्रशांत गर्ग, मनोज अग्रवाल, आईडी कुमरे एसएल धुर्वे, राजीव खंडेलवाल, आरसी मिश्रा, आईएस पदम, राजश्री निखिल, धर्मेन्द्र सिंह परिहार, राकेश राठौर, मनोहर जीतपुरे, एसआर उइके, महेन्द्र भारती, कैलाश सोनी, तेजेश्वर, युवराज विश्वकर्मा, यूआर उइके, संतोष कवडक़र, उदयराम लांजीवार, घनश्याम सोनी, जनकूलाल मवासे, अनू पंडोगरे, राजू आर्य, सीएल मरकाम, सुखदेव बामने, उदय मालवीय, पंजाबराव चिल्हाटे, विजय सीते, अनिल राठौर व अन्य साधक, गुरू भाई-बहनों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।