बैतूल। जिला निगरानी समिति के चेयरमैन प्रशांत गर्ग ने जामठी, उड़दन, सोनाघाटी, कोसमी एवं टेमनी जाकर केंद्रीय योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों का देखा। ग्रामीणों एवं कांग्रेसजनों से चर्चा करने पर यह एहसास हो ही रहा है कि अभी गांवों के विकास के संबंध में काफी काम होना बाकी है जहां सडक़ों के मामले में स्थिति में कुछ सुधार हुआ है वहीं बीपीएल में काफी नाम छूटे हुए हैं अन्य योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को ठीक ढंग से जानकारी नहीं दी जा रही है। शासकीय नियमों का पालन नहीं होने के नाम पर गरीबों को मिलने वाली सहुलियत उन तक ठीक ढंग से पहुंच नहीं पा रही है।
जामठी- ग्राम पंचायत भवन में सरपंच सुगन धुर्वे, उपसरपंच दीपक डोंगरे, सचिव मनोज पटैय्या, रोजगार सहायक राधिका गंगारे ने जानकारी दी कि इंदिरा आवास योजना के तहत 6 मकान का कार्य चालू है हितग्राही राजू नवड़े के आवास को देखा गया। कपिल धारा के 21 में 18 कुओं का काम पूरा हो गया है, उड़दन में बनी सीसी रोड को देखा गया। मजदूरों से चर्चा में उन्हें नियमित मजदूरी मिलने की जानकारी मिली वृद्धावस्था पेंशन एवं इंदिरा गांधी निशक्त विधवा पेंशन क्रमश: 47 एवं 72 लोगों को मिलना बताया गया राजीव गांधी विद्युतीकरण के तहत गाड़े गए खम्बों को मात्र गड्ढों में मिट्टी भरकर खड़ा कर दिया गया था कुछ दिनों पूर्व गिर भी गए थे।
सोनाघाटी- सरपंच कांति प्रजापति के आवास पर एकत्रित ग्रामीणों से चर्चा की गई। सरपंच ने बताया रोजगार गारंटी योजना के तहत करवाए गए वृक्षारोपण की समुचित देखभाल हो रही है। इंदिरा आवास के 15 एवं कपिलधारा के 5 हितग्राहियों को केंद्र सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिला है। झगडिय़ा में स्थित गौशाला में किए वृक्षारोपण की भी देखभाल मनरेगा के तहत की जा रही है।
टेमनी- सरपंच सकुंतला लोखंडे के निवास पर एकत्रित ग्रामीणों एवं कांग्रेसकार्यकर्ताओं की बैठक में श्री गर्ग ने कहा कि लगभग सभी योजनाओं के लिए राशि केंद्र की कांग्रेस सरकार द्वारा भेजी जा रही है इस बात का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए। टेमनी मेें हाल के दिनों में कृषि उपज मंडी बैतूल के संचालक निर्वाचित हुए मनक धुर्वे से उनके निवास पर पहुंचकर सौजन्य भेंट की गई एवं पार्टी को क्षेत्र में मजबूत बनाने पर चर्चा हुई।
विशेष
पंचायतों को कुछ दिनों पूर्व होम स्टेट के नाम से मकानों के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजने के आदेश मिले है इसमें उस षडय़ंत्र का आभास हो रहा है जिसमें इंदिरा आवास के नाम पर केंद्र से आ रहे पैसे को इस मद का नाम देकर भाजपा की प्रदेश सरकार वाहवाही लूटना चाह रही है।
श्री गर्ग के साथ जिला वक्र्फ बोर्ड अध्यक्ष वसीम पाशु, ब्लाक निगरानी समिति के सदस्य रिषीकेश लोखंडे, पप्पू खान, रामप्रसाद यादव, दिनेश सोनी, संदीप गंगारे भी थे। उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मीडिया प्रभारी सुनील पलेरिया ने दी।