चिचोली..नगर में जनपद पंचायत के सामनें वर्षो पुर्व बनें तहसील टप्पा कार्यालय खण्डहर में तबदील हो रहा है मान. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की घोषणा में चिचोली को तहसील का दर्जा मिलनें के बाद नगर के तपश्री
आश्रम रोड पर नवीन तहसील कार्यालय बनाया गया जिसमें तहसील संचालित हैं परन्तु पुराना तहसील टप्पा कार्यालय पर ध्यान हटनें सें यहकार्यालय देख रेख के अभाव में खण्डहर में तबदील हो रहा है जिसके खिडकी की जालीया एंव दरवाजें टूट फूट रहें है जिसका कोई भी आला अधिकारी ध्यान नही दे रहा हैं इसमें कोई भी सरकारी कार्यालय संचालित हों तो इसें खण्डहर होनें से बचाया जा सकता है इसमें दो कमरें है दोनों कमरे साफ सुथरें और अच्छी स्थिती में हैं इस ओर ध्यान दिया जाय तो एक सरकारी आवास यहा स्थापित हो सकेगा । वही नगर के सडकपुरा में स्थित प्राथमिक शाला में बनें सुलभ शौचालय के दरवाजें तक गायब शिक्षकों की लापरवाही के चलतें हो गयें हैं एैसें कई सरकारी भवन हैं जो संबधित विभाग की लापरवाही के कारण खण्डहर बनतें जा रहें हैं।